MP Election Result Astrology: BJP Vs Congress, ज्योतिषियों ने बताए ये कारण
MP Election Result Astrology: एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 की नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं। यानि इस दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।
जिसे लेकर एक तरफ तो प्रत्याशी पंडित से जाप कराने में लगे हैं। तो वहीं ज्योतिषी भी ग्रहों की चाल और दशा के आधार पर प्रत्याशियों की जीत को लेकर गुणा भाग लगा रहे हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार.
इतनी सीटों से रहेगा फर्क
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडे के अनुसार 12 नवंबर तक कांग्रेस की स्थिति मजबूत थी। लेकिन इसके बाद अब बीजेपी की तारे मजबूत नजर आ रहे हैं। जो भी पार्टी सत्ता में आएगी। उसके बीच महत 3 से 4 सीटों से अंतर रहेगा। अंत में 3 दिसंबर को बीजेपी जीत जाएगी।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
ज्योतिषाचार्य पांडे के अनुसार मुख्यमंत्री के पद पर कोई सिंह सरनेम का व्यक्ति या क्षत्रिय व्यक्ति इस बार मुख्यमंत्री बन सकता है।
क्या है ग्रहों की स्थिति के संकेत
3 दिसंबर चुनाव परिणामों को लेकर ज्योतिषी पशोपेश में हैं। भाजपा-कांग्रेस के समीकरणों से एक मत नहीं बन पा रहा है।
क्या कहती हैं सीएम शिवराज की दशाएं
ज्योतिषार्यों के अनुसार सीएम शिवराज की जो ग्रह दशाएं हैं वह सफलता की ओर इशारा दे रही हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान की कुंडली कन्या लग्न की है। इतना ही नहीं इन पर शनि की महादशा भी चल रही है। इतना ही नहीं उनकी कुंडली में शनि की महादशा के साथ चंद्रमा की अंतरदशा भी चल रही है। ऐसे में जो गणित लगाया जा रहा है उसके अनुसार सीएम शिवराज की कुंडली के मुताबिक़ पीछे होते व्यक्ति को अचानक बड़ी सफलता का योग बनते दिख रहे हैं।
कमलनाथ की कुंडली में शुक्र की महादशा
शिवराज की कुंडली में शनि की महादशा है तो वहीं तो वहीं कमलनाथ की कुंडली में बुध में शुक्र की महादशा चल रही है। जो उनके लिए ताकतवर नेतृत्व के बना रही योग है। लेकिन परिणामों के बाद ही इसे लेकर कुछ साफ किया जा सकता है।
ज्योतिषियों की गणनाओ के प्रमुख बिंदु
आपको बता दें कमलनाथ की कुंडली मीन लग्न की है। कमलनाथ की बुध में शुक्र की महादशा चल रही है। इस तरह से देखा जाए तो कमलनाथ के भाग्य में एक साथ पाँच ग्रह बैठे हैं। कमलनाथ के भाग्य ग्रह में बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल और केतु हैं।