NISAR: भारत और अमरीका आने वाले कुछ महीनों में पृथ्‍वी के अध्‍ययन के लिए निसार नाम की संयुक्‍त माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट छोडेंगे

NISAR: भारत और अमरीका आने वाले कुछ महीनों में पृथ्‍वी के अध्‍ययन के लिए संयुक्‍त माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट छोडेंगे। इस सेटेलाइट का नाम निसार होगा।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने नासा के प्रशासक बिल नेल्‍सन के नेतृत्‍व में हुई उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल की बैठक के दौरान यह सूचना दी। डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में अंतरिक्ष क्षेत्र स्‍टार्टअप फल-फूल रहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि चार वर्ष के अल्‍पकाल में अंतरिक्ष स्‍टार्टअप की संख्‍या एक से बढ़कर 150 तक पहुंच गई है।

अंतरिक्ष विभाग ने एक वक्‍तव्‍य में कहा है कि निसार का लक्ष्‍य भारत के जियोसिनक्रोनस-भू-तुल्यकालिक उपग्रह प्रक्षेपण वाहन-जीएसएलवाई का प्रक्षेपण किया जाएगा।

वक्‍तव्‍य में यह भी कहा गया है कि निसार से मिलने वाला डेटा भूमि-ईकोसिस्‍टम-पारिस्थितिक तंत्र, ठोस पृथ्‍वी विरूपण, पर्वत और ध्रुवीय, क्रायोस्फियर और क्षेत्रीय और वैश्चिवक स्‍तर के समुद्री बर्फ और तटीय समुद्र इनके अध्‍ययन के लिए अत्‍यधिक उपयोगी सिद्ध होगा।

बैठक के दौरान श्री नेल्‍सन ने डॉ. जितेन्‍द्र सिंह से आग्रह किया कि नासा रॉकेट पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री को अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में भेजे जाने के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दिलाने में मदद दें।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.