India vs Australia, Raipur: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर मे खेलेगी मैच टीम इंडिया
India vs Australia, Raipur: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 क्रिकेट श्रृंखला का चौथा मैच कल रायपुर में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा। श्रृंखला में भारत दो-एक से आगे है।
मैच के दौरान स्टेडियम में चिकित्सकीय टीम तैनात रहेगी। पैरामेडिकल स्टॉफ और आवश्यक दवाओं के साथ पांच डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि चिकित्सीय टीम पार्किंग के साथ-साथ स्टेडियम के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद रहेंगे । इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है ।
मुकाबला जेनरेटर लाइट में खेला जाएगा । मैच के बाद आतिशबाजी और लेजर शो की भी पूरी तैयारी की गई है।
राजनीति के दिग्गज भी देखेंगे मैच
काँग्रेस के नेता और छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस मैच का लुत्फ उठायेंगे । मुख्यमंत्री के साथ-साथ काँग्रेस के सभी 90 प्रत्याशी भी एस मैच मे शामिल होंगे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करेंगे । बता दें की भारतीय टीम रायपुर में पहली बार टी20 मैच खेल रही है। इसी वजह से यह मैच को लेकर लोगों को बीच में काफी रोमांच बना हुआ है ।