Cyclone Michaung: आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराया भीषण चक्रवात मिचौंग

Cyclone Michaung: प्रचंड तूफान मिचौंग उत्तर की ओर समानांतर बढ़ते हुए दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र की ओर पहुँचकर जमीन से टकरा चुका है और इसके तट से टकराने की प्रक्रिया अगले तीन घण्टे चल सकती है।

चक्रवाती तूफान मिचोंग फिलहाल आंध्रप्रदेश में ओंगोल से बीस किलोमीटर पूर्व और बापतला से 50 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम तटीय क्षेत्र में स्थित है। इस तूफान के अब बापतला के तटीय क्षेत्र के साथ उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।

इसकी रफ्तार 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो और तेज़ होकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुँच सकती है। चक्रवात के प्रभाव से भूस्‍खलन हो रहा है और अगले तीन घंटों तक इसके जारी रहने की संभावना है।

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.