Animal Collection: रिलीज के 5वें दिन फिल्म ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, 300 करोड़ क्लब के करीब पहुंची
Animal Collection: बॉलीवुड जगत में इन दिनों फिल्म एनिमल का क्रेज छाया हुआ है वहीं पर फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन धमाकेदार कमाई की है। वहीं फिल्म 300 करोड़ क्लब के आंकड़ें के करीब पहुंच कमाई पहुंच गई है। वहीं पर विश्व स्तर पर फिल्म की कमाई 500 करोड़ क्लब के करीब पहुंची है।
आज करेगी 300 करोड़ में पहुंचने का एलान
आपको बताते चलें, इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक मंगलवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 42.51% रही है जहां पर बुधवार को एनिमल डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
बता दें, एनिमल फिल्म ने कमाई के कलेक्शन में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लाइफटाइम इंडियन और वर्ल्डवाइड दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है यह आंकड़ा 5 दिनों के करीब पहुंचा है। ‘ब्रह्मास्त्र’ 435 करोड़ के वर्ल्ड वाइड और 257 करोड़ के इंडियन BO कलेक्शन के साथ सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी थी।
विक्की कौशल की फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी
आपको बताते चलें, एनिमल के साथ ही रिलीज हुई सैम बहादुर फिल्म ने कलेक्शन के मामले में धीमी रफ्तार पकड़ी है। बता दें, सोमवार के बाद फिल्म ने मंगलवार को भी 3.50 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई में रविवार को भारी इजाफा देखने को मिला था और इसका बड़ा कारण यह भी है कि फिल्म फैमिली ऑडियंस को ही पसंद आ रही हैं। ऐसे में वर्क डेज पर इसका कलेक्शन फिर से गिर गया।