Lamborghini Revuelto Launch: लॉन्च हुई नई स्पोर्ट्स कार

Lamborghini Revuelto Launch: पॉपुलर स्पोर्ट्स कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लेम्बोर्गिनी आज 6 दिसंबर को अपनी न्यू एडिशन कार Lamborghini Revuelto को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है।

कंपनी की Lamborghini Revuelto कार लेम्बोर्गिनी एवेंटाडार की जगह लेने जा रही है। यह कार प्लगइन हाईब्रिड कार है।

इस कार को केवल इलेक्ट्रिक मोड पर भी ड्राइव किया जा सकता है।

Lamborghini Revuelto फीचर्स

इस कार में आपको 6.5 लीटर का V12 इंजन दिया गया है. साथ ही इंजन को कार को पावर देने के लिए तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स भी दी गई हैं. कार के बैक साइड में पावर देने के लिए कार में V12 इंजन दिया गया है।

बात करें फ्रंट व्हील को दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से पॉवर दी गई है। Lamborghini Revuelto में 8 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जा रहा है।

Lamborghini Revuelto में आपको 3 स्क्रीन मिलेंगे . साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 12.3 इंच, सेंट्रल डिस्‍प्ले 8.4 इंच और9.1 इंच का एक अन्य डिस्‍प्ले भी दिया जा रहा है। हालांकि ये टू सीटर है।

कंपनी द्वारा एक्स्ट्रा लैग स्पेस में सामान भी रखने की स्पेस दी गई है. वहीं कंपनी ने पूरी तरह से नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।

अब इतनी खूबियों के साथ आने वाली इस कार की कीमत सुन क होश उड़ सकते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत ही 9 करोड़ रुपये है।

हालांकि कंपनी ने अभी इसकी सही कीमतों का ऐलान नहीं किया है। लेकिन एवेंटाडोर की कीमतों को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार 8.5 करोड़ से 9 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.