Pakistan News: लश्‍कर-ए-तैयबा के कंमाडर अदनान अहमद उर्फ अबू हनजाला को अज्ञात लोगों ने मार गिराया

Pakistan News: पाकिस्तान में लश्‍कर-ए-तैयबा के कंमाडर अदनान अहमद उर्फ अबू हनजाला को कराची में उनके घर के बाहर अज्ञात लोगों ने मार गिराया।

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाकर्मियों पर कई हमलों के पीछे उसका हाथ था। इस घटना में मारे गये लोगों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर 25 जून 2016 को पामपौर में आतंकी हमला भी किया था।

पाकिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन घटनाओं को आतंकी हमला बताया है। पाकिस्तान में लश्‍कर के प्रमुख आतंकी-अकरम गाजी और ख्वाजा शाहिद इसी तरह मारे गये थे। इस घटना के एक महीने बाद हंजाला की हत्या कर दी गई थी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.