Covid-19 Cases in South Asia: फिर लौटेंगे मास्क..लॉकडाउन और कोविड? एशिया में कोरोना ने दी फिर से दस्तक
Covid-19 Cases in South Asia: दक्षिण पूर्व एशिया की कई सरकारें कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए अभी से उपाय करने शुरू कर दिये हैं। जिसमें एयरपोर्ट पर तापमान स्कैनर और लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।
Covid-19 cases increase to 13,000; Health Ministry urges public to be proactive#latest #vanakkammalaysia #Covid19 #cases #increase #13000 #HealthMinistry #urges #public #proactive #trendingnewsmalaysia #malaysiatamilnews #fyp #vmnews #foryoupage pic.twitter.com/TDxy5JBDMs
— Vanakkam Malaysia (@vmnews) December 14, 2023
सरकारों का लक्ष्य है कि इस प्रकार के प्रीकाॅशन से वे वायरस को फैलने को रोक सकते हैं।
इस प्रकार के उपायों से इन देशों के लोग बहुत चिंतित है उन्हें डर सता रहा है कि कहीं एक बार फिर से 2020 का वह दौर नहीं लौट आए। जो कि महामारी की शुरुआत में हुआ था। इस बीच सिंगापुर के वाईस प्रेसिडेंट लाॅरेंस वोंग ने कहा कि ये सब झूठ और अफवाह है कि एक बार फिर 2020 का दौर लौट आएगा।
सिंगापुर में बढ़ते मामलों के लिए यह वेरिएंट जिम्मेदार
उधर आंकड़े तो कुछ ये ही गवाही दे रहे हैं। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 2 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में कोविड के कुल मामले 32 हजार हो गए जोकि पिछले सप्ताह तक 22 हजार के आसपास थे। बयान जारी करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि आंकड़ों में वृद्धि के कई कारण है। जिसमें लोगों की कम हो रही रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ-साथ त्योहारी सीजन में लोगों का घुमने जाना है। बता दें कि सिंगापुर में कोविड के मामले वायरस जेएन 0.1 वेरिएंट के है। जो कि बीए 2.86 वेरिएंट फैमिली का है। फिलहाल सिंगापुर में 60 प्रतिशत कोविड मामलों के लिए यही वायरस जिम्मेदार है।