Actress Ayesha Omar: मुल्क क्यों छोड़ना चाहती हैं एक्ट्रेस आयशा उमर, बताया- देश में महफूज नहीं है महिलाएं
Actress Ayesha Omar: पाकिस्तान से एक्ट्रेस आयशा उमर ने अपने देश को छोड़ने का फैसला किया है जिसके पीछे वजह बताई है कि, वे इस देश में सुरक्षित नहीं है। वहीं उन्हें अपने देश में रेप और किडनेप होने का डर सताता है। सिर्फ कोविड लॉकडाउन के दौरान महिलाएं महफूज थीं और इसी वक्त वो घर से बाहर निकल सकीं। आयशा कई विदेशी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर दिया बयान
यहां पर एक्ट्रेस आएशा उमर ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किए है जो सुर्खियों में बने है, इसमें एक्ट्रेस ने कहा- मैं इस मुल्क में महफूज महसूस नहीं करती। मैं सड़कों पर घूमना चाहती हूं। ताजी हवा में सांस लेना चाहती हूं। साइकिल चलाना चाहती हूं, लेकिन ये सब नहीं कर सकती। आखिरी बार महिलाएं कोविड लॉकडाउन के दौरान ही घर से निकल सकी थीं। हर वक्त डर और टेंशन रहता है और इसे कोई पुरुष नहीं समझ सकता।
अपने देश की इकोनॉमी पर उठाया सवाल
आपको बताते चलें, इस दौरान आगे एक्ट्रेस आएशा ने अपने देश की इकोनॉमी पर सवाल खड़े किए है इसमें कहा, इस मुल्क की इकोनॉमी देख लीजिए। लोगों के पास खाने के पैसे तक नहीं हैं। महिलाएं तो हर पल और हर सेकंड डर के साए में गुजार रही हैं। मुझे किडनैपिंग, रेप और लूट का डर सताता रहता है।
आखिर आजादी और हिफाजत हर किसी का हक है, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है। आखिरी बार कॉलेज में आजादी महसूस की थी। इसके बाद से खौफ के साए में रहती हूं। दो बार छेड़छाड़ की शिकार बन चुकी हूं।