Kuwait News: कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा का निधन

Kuwait News:  कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद-अल-सबा का आज निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे और पिछले तीन वर्ष से सत्‍ता में थे। कुवैत के राजकीय टेलीविजन ने इस आशय की घोषणा की है।

नवम्‍बर में शेख नवाफ को स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के कारण अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी स्थिति स्थिर बताई गई थी। शेख नवाफ को 2006 में शहजादा घोषित किया गया था। सितम्‍बर 2020 में शेख-सबा अल-अहमद अल-सबा का निधन होने के बाद शेख नवाफ को कुवैत का अमीर बनाया गया था। शेख नवाफ का जन्‍म 1937 में हुआ था।

कुवैत के शहजादे शेख मेशल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा को देश का अगला अमीर घोषित किया गया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.