Pakistan News: निर्वाचन आयोग ने पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चुनाव के सि‍लसिलें में पार्टी के कुछ सदस्‍यों को समन किया

Pakistan News: पाकिस्‍तान के निर्वाचन आयोग ने पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी- पीटीआई के चुनाव के सि‍लसिलें में पार्टी के कुछ सदस्‍यों को सोमवार को आयोग में उपस्थित होने के लिए समन भेजा है।

यह मामला पार्टी संस्‍थापक सदस्‍य अकबर एस बाबर ने दर्ज कराया है। आयोग ने यह समन पार्टी के अध्‍यक्ष गौहर अली खान, पार्टी के मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त नियाजुल्‍ला नियाजी, पार्टी के महासचिव उमर अय्यूब, पंजाब प्रदेश अध्‍यक्ष यास्‍मीन राशिद और पीटीआई के सदस्‍यों- हलीम आदिल शेख, अली अमीन गंदापुर और सरदार मसरूद को भी भेजा है।

आयोग की पांच सदस्‍यों की खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी। निर्वाचन आयोग के आदेश पर पीटीआई में हाल ही में ऑनलाईन ऐप के जरिए मतदान कराया गया था। इस चुनाव में बैरिस्‍टर गौहर खान को निर्विरोध पार्टी का अध्‍यक्ष चुना गया था जिन्‍हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का स्‍थान लेना था।

मामला दर्ज कराने वाले पीटीआई के संस्‍थापक सदस्‍य अकबर एस बाबर का आरोप है कि पीटीआई और उसका चुनाव – चिन्ह बैट दांव पर है।

उन्‍होंने पार्टी में हुए चुनाव को फर्जीवाड़ा बताते हुए पार्टी के भीतर ही एक निर्वाचन आयोग बनाने की मांग की है। श्री बाबर ने पाकिस्‍तान में अगले वर्ष प्रस्‍तावित आम चुनाव को लेकर भी कई आशंकाए जाहिर की हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.