Pakistan News: तहरीक-ए-तालिबान का मुख्य सदस्य पाकिस्तान सुरक्षा बलों के हाथों ढेर
Pakistan News: पाकिस्तानी सुरक्षा बल ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक मुख्य सदस्य को आज मार गिराया जो पंजाब प्रांत में एक आईएसआई भवन पर घातक हमला समेत कई आतंकी साजिश में शामिल था।
आतंकवाद निरोधक विभाग(सीटीडी) ने बयान में कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाहौर से करीब दो सौ किलोमीटर दूर चिनिओट क्षेत्र में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर आतंकी को मार गिराया।