IND vs AUS: महिला क्रिकेट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट से हराया
IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच में आठ विकेट से हरा दिया है।
महिला टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है। मुंबई में आज चौथे और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 75 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इससे पहले आज ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम दूसरी पारी में 261 रन पर आऊट हो गई। भारत की ओर से स्नेहा राणा ने 63 रन देकर चार विकेट लिए।
भारत ने पहली पारी में 406 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 219 रन पर सिमट गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को एक सौ 87 रन की बढ़त मिली थी।