Israel-Hamas War: मिस्र ने इजरायल और हमास के बीच युद्ध रोकने के लिए तीन चरणों वाली योजना का प्रस्‍ताव रखा

Israel-Hamas War: मिस्र ने इजरायल और हमास के बीच युद्ध रोकने के लिए तीन चरणों वाली योजना का प्रस्‍ताव रखा है। इसके पहले चरण में इजरायल को एक से दो सप्‍ताह के लिए सैन्‍य कार्रवाई रोकनी होगी ताकि हमास महिलाओं और बुर्जुगों सहित 40 बंधकों को रिहा कर सके।

दूसरे चरण में हमास और इजरायल के बीच बंधकों के शवों की अदला बदली के लिए समझौता शामिल है और तीसरे चरण में होने वाले समझौते के तहत इस्रायल 6,000 फिलीस्तिनी कैदियों को अपनी जेलों से रिहा करेगा जिसके बदले में हमास इजरायली सैनिकों और बंधकों को छोड़ेगा।

पिछले सप्‍ताह हमास ने कहा था कि फिलीस्तिनी पक्ष कैदियों की अदला बदली के सबंध में तब तक किसी बातचीत के लिए सहमत नही हैं जब तक कि इजरायल गजा में सैन्‍य कार्रवाई बंद नही करता।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.