Iran–Israel Conflict: कमांडर मोसावी की हत्या के बाद ईरान ऑन फायर

Iran–Israel Conflict:जराइल ने ईरान के कमांडर सैयद रजी मोसावी की सीरिया में हत्या कर दी है, जिसके बाद पूरे ईरान में कोहराम मचा है. ईरान के विदेश मंत्री ने इजराइल को तबाह करने का ऐलान कर दिया है. सवाल उठता है कि क्या मोसावी की हत्या महायुद्ध कराएगा.

इजराइल इससे पहले भी मोसावी को मारने का कई बार प्रयास कर चुका था, क्योंकि जो हिज्बुल्लाह आज इजराइल के नाक में दम कर रहा है उसे खड़ा करने के पीछे मोसावी का हाथ था. मोसावी को लंबे समय से मोसाद तलाश रही थी.

मोसावी ईरानी रणनीति का अहम किरदार था. वह इजराइल पर हमलों में सलाहकार था. मोसावी सीरिया, इराक में ऑपरेशन में शामिल था. वह US बेस पर हमलों में भी शामिल था. बताया जा रहा है कि मोसाद को मोसावी का इनपुट मिला था और उसके दमिश्क में होने की खबर मिली थी, जिसके बाद IDF ने लोकेशन ट्रेस की और इस इमारत पर 3 मिसाइलें दागी जहां उसके छिपे होने की खबर थी. इजराइल के हमले के बाद उसका पूरा ठिकाना तबाह हो गया. हमास के खिलाफ जंग में ईरान इजराइल के खिलाफ खुलकर खड़ा है. ईरान पर हिज्बुल्लाह को हथियार देने के आरोप भी लगे हैं. ऐसे में मोसावी की हत्या मिडिल ईस्ट के हालत को और भयावाह बना सकते हैं.

मोसावी की हत्या पर आगबबूला है ईरान

ईरानी सरकार से लेकर ईरानी अवाम मोसावी की हत्या पर आगबबूला है. ईरान में हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो रहे हैं. ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल को तबाह करने की धमकी दे दी है. मोसावी की हत्या के चंद घंटे के अंदर ही जो घटनाएं सामने आई हैं उससे लग रहा है कि ईरान ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. हमले के बाद से ही इजराइली सीमा के आस-पास ईरानी लड़ाके तैनात कर दिए गए हैं. ईरान के विदेश मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि इजराइल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या अब ईरान इजराइल से सीधे टकराने की तैयारी कर रहा है या उसकी रणनीति कुछ और होगी.

जो मौजूदा हालात हैं उसके मुताबिक कई ऐसे विकल्प हैं जिसके जरिए ईरान इजराइल से बदला ले सकता है. मुमकिन है कि ईरान अब सीधे इजराइल के खिलाफ जंग में उतर जाए. ये भी हो सकता है कि वो हिज्बुल्लाह के जरिए हमले और तेज कर दे. मोसावी की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान इजराइल के अंदर बड़े ड्रोन हमले भी कर सकता है. इस बीच ईरान इजराइल पहुंच रही सैन्य मदद में रुकावट भी पैदा कर सकता है. इजराइल पर दबाव बनाने के लिए ईरान मिडिल ईस्ट में अमेरिकी बेस पर हमले भी कर सकता है.

ईरान की धमकी के बीच इजराइल में बड़े साइबर अटैक की खबर ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि साइबर अटैक के पीछे किसका हाथ है. इस बीच इजराइल के गोलान हाइट्स में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की खबर भी सामने आई है जिसके चलते इजराइल की वॉर कैबिनेट को बंकर में शिफ्ट किया गया. खबर है कि इजरायल पर साइबर हमले के बाद ये अहम फैसला लिया गया. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या ईरानी कमांडर को मारकर इजराइल ने ईरान के खिलाफ जंग का सीधा ऐलान कर दिया है, क्योंकि गाजा जंग में ईरान की भूमिका को लेकर इजराइल पहले से आगबूबूला है.

लेकिन अभी जो हालात हैं वो पूरी तरह इजराइल के हक में भी नहीं हैं क्योंकि इजराइल खुद हमास के खिलाफ जंग में उलझा है. इजराइल को हमास का साथ दे रहे हिज्बुल्लाह और हूती से कई फ्रंट पर जंग लड़नी पड़ रही है. गाजा विनाश पर पूरे मिडिल ईस्ट में इजराइल सहित पश्चिम के खिलाफ माहौल बन चुका है. गाजा जंग को लेकर रूस और चीन की भूमिका से भी इजराइल परेशान है. मुमकिन है कि ईरान के लिए ये स्थिति एक मौके की तरह हो और मिडिल ईस्ट में जंग का एक ऐसा फ्रंट खुल जाए जिससे विश्वयुद्ध शुरू हो जाए.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.