Earthquake जापान में जोरदार झटकों से हिली धरती
EarthQuake नए साल का पहला दिन जापान के लिए भयानक दर्द के लेकर आया है। जापान के तटीय इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके आए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई जा रही है। भूकंप के बाद सरकार ने तटीय इलाकों में सुनामी का एलर्ट जारी कर दिया है। भूकंप के झटकों से जापान को अभी तक जान-माल की कितनी हानि हुई है, इसकी रिपोर्ट इक्ट्ठी की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जापान के पश्चिम में ओसाका के पास यह भूकंप आया है।
Earthquake of Magnitude 7.2 on the Richter Scale strikes near West Coast of Japan: National Center for Seismology pic.twitter.com/y2nzmqiF3U
— ANI (@ANI) January 1, 2024