Jaish-e-Mohammad का सरगना Masood Azhar पाकिस्तान के बहावलपुर में  मारा गया?

Jaish-e-Mohammad सोशल मीडिया पर आज सुबह से यह खबर सुर्खियां बटोर रही है कि भारत का मोस्ट वाँटेड आतंकी और Jaish-e-Mohammad का सरगना मसूद अजहर मारा गया है। अभी तक अपुष्ट खबरों के मुताबिक बहावलपुर के जामा मस्जिद के पीछे मैदान में सुबह-सवेेरे मसूद अजहर टहलने और कसरत करने निकला था। तभी अचानक एक धमाका हुआ और उस धमाके में मसूद अजहर मारा गया।

हालांकि,  मुख्यधारा के किसी भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने कुख्यात आतंकी Masood Azhar के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है और न ही पाकिस्तान सरकार की ओर कोई बयान आया है। ऐसी खबरें उड़ रही हैं कि मसूद अजहर को 72 हूरों के पास पहुचाने का काम भी अज्ञात लोगों ने ही अंजाम दिया है। इन अज्ञात हमलावरों का भय और दहशत इन दिनों पाकिस्तान में इतनी है कि पाक आर्मी और आईएसआई के भी होश उड़े हुए है।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और उससे पहले धड़ाधड़ भारत विरोधी आतंकियों के मारे जाने की घटनाओं से कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तानी दबी जुबान में भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नाम ले रहे हैं, लेकिन साथ ही वो यह भी कहते हैं कि भारत ऐसे किसी भी कोवर्ट ऑपरेशन नहीं करता है। किसी दूसरे देश में घुस कर अपने दुश्मन की हत्या करना भारत की डॉक्ट्रैन में शामिल नहीं रहा है। अगर अब भारत ऐसा कर रहा है तो उसका यह नया और हैरतकुन तरीका है।

पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई को पहले यह शक था कि रॉ ने पाकिस्तान में रहने वाले अफगानियों में से कुछ अपने जासूसों की तौर पर ट्रेंड किया है और वो इस वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बात से खौफजदा होकर पाकिस्तानी आर्मी ने शरणार्थी लाखों अफगानियों को रातों-रात पाकिस्तान से बाहर निकाल फेेंका। इसके बावजूद पाकिस्तान में अज्ञात हमलवरों की गतिविधियां जारी हैं।

(newswala.org इस वीडियो या घटना की पुष्टि नहीं करता है)

अगर मसूद अजहर के मारे जाने की खबर सही साबित होती है तो पाकिस्तानी आतंकवाद की रीढ़ की एक हड्डी टूट जाएगी। अगर यह खबर महज अफवाह साबित होती है तो वैसा ही होगा जैसा दाउद इब्राहीम को जहर देने की खबर का हुआ था। हालांकि सोशल मीडिया पर मसूद अजहर की मौत की जो क्लिप वायरल हो रही है वो कम से कम सुबह पांच बजे की नहीं है। इस क्लिप से मसूद अजहर के मारे जाने पर संदेह पैदा होता है।

इससे पहले जब इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर बालाकोट के जिस मदरसे पर हमला कर 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था, तब भी खबर आई थी कि मसूद अजहर गंभीर रूप से घायल हो गया है। मगर उसके बाद कुछ पता नहीं चला। इतना जरूर है कि पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई ने भारत के मोस्ट वाँटेड जिंदा बचे आतंकियों की सुरक्षा और भी सख्त कर दी है। कुछ आतंकियों को तो आर्मी चीफ से भी ज्यादा सख्त सिक्योरिटी दी जारही है। उन्हें ऐसे सेफ हाउसेस में रखा जा रहा है जहां एटम बम सुरक्षित रखे जाते हैं।

ऐसे आतंकियों में हाफिज सईद भी शामिल है। इन आतंकियों की रिहाइश भी समय-समय पर बदली जाती है। इनको दिए जाने वाला खाने की ट्रिपल टेस्टिंग हो रही है। आखिर कुत्ते और बकरों पर लंच डिनर की टेस्टिंग होती है। जब सभी ओर से ग्रीन सिग्नल मिल जाता है तब इनको लंच-डिनर और नाश्ता दिया जाता है। इनको हवा और पानी भी कई बार फिल्टर होने के बाद इनके पास पहुंचता है। बहरहाल, मसूद अजहर के मारे जाने की खबर सही साबित हुई तो कांधार काण्ड के पीड़ितों और रूपन कत्याल के परिजनों शांति जरूर मिलेगी। एक बात तो जरूर है कि जिस तरह के न केवल पाकिस्तान बल्कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और अन्य देशों में भारत विरोधी आतंकियों की रहस्यमय ढंग से मौत हो रही है उससे भारत सरकार को थोड़ी बहुत शांति जरूर मिल रही होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.