Guntur Kaaram ने पहले दिन ही तोड़ा Gadar 2 का Box Office रिकॉर्ड, कर डाली इतनी कमाई!

Guntur Kaaram Box Office Collection– साउथ की मशहूर सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा था। गौरतलब है कि अभिनेता ने करीब 2 साल के गैप के बाद वापसी की है और कहा जा रहा है कि फिल्म काफी तगड़ी ओपनिंग देने वाली है।

 

शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ये गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। जी हां, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इसके मुताबिक फिल्म अपने पहले दिन करीब 50 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है।

50 करोड़ की ओपनिंग काफी बड़ी ओपनिंग है और इसके साथ गदर 2 का रिकॉर्ड टूट जाएगा। सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपने पहले 41.50 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि महेश बाबू की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में है काफी दमदार कलेक्शन कर लिया था।

रिपोर्ट्स हैं कि Guntur Kaaram की पहले दिन की एडवांस बुकिंग करीब 11 लाख 11 हजार 772 टिकट की है। इस तरह से महेश बाबू की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 24.79 करोड़ की कमाई कर ली थी।

हालांकि फिल्म कितनी कमाई करती है इसकी रिपोर्ट तो 13 जनवरी को ही आएगी। तब तक हम सिर्फ अंदाजा लगा सकते हैं। लेकिन इतना तय है कि फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पा लेगी। सनी देओल ने भी कई साल बाद वापसी की थी और गदर ने बवाल काट दिया था। लोगों ने गदर 2 भर भरकर प्यार दिया है।

हालांकि महेश बाबू की ये फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइ पाइरेसी का शिकार हो गई है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर किस तरह का असर पड़ता है ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा। महेश बाबू इस फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। वो साउथ की सबसे शानदार निर्देशक हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.