Aaj ka Panchang विनायक चतुर्थी का व्रत करें, गणेश जी को दूर्वा और सूर्य को रक्त चंदन युक्त अर्घ्य दें
Aaj ka Panchang विक्रम संवत 2080 पौष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और रविवार का दिन है। तृतीया तिथि रविवार सुबह 8 बजे तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। 14 जनवरी को वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। रविवार सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा। 14 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाएगा।
शुभ मुहूर्त
पौष शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि- सुबह 8 बजे तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी
धनिष्ठा नक्षत्र- सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र लग जाएगा
व्रत-तिथि- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी, लोहड़ी
राहुकाल का समय
राहुकाल शुरू होने से 15 मिनट पहले और 15 बाद तक कोई शुभ काम शुरु नहीं करना चाहिए। अगर कोई काम पहले से चल रहा है तो उसे जारी रख सकते हैं।
दिल्ली- शाम 04:25 से शाम 05:44 तक
मुंबई- शाम 04:56 से शाम 06:19 तक
चंडीगढ़- शाम 04:23 से शाम 05:41 तक
लखनऊ- शाम 04:13 से शाम 05:32 तक
भोपाल- शाम 04:32 से शाम 05:53 तक
कोलकाता- दोपहर बाद 03:49 से शाम 05:11 तक
अहमदाबाद- शाम 04:51 से शाम 06:13 तक
चेन्नई- शाम 04:35 से शाम 06:00 तक
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 7:14 am
सूर्यास्त- शाम 5:44 pm
दिशा शूलः रविवार को पश्चिम में दिशा शूल रहेगा। अतः पश्चिम की ओर यात्रा करने से बचें। यदि यात्रा अवश्यंभावी हो तो यात्रा शुरु करने से घर के द्वार पर क्लॉक वाइज परिक्रमा करके अपनी यात्रा की ओर चल पड़ें। अपने राशीश का ध्यान करें उसके मंत्र का मन ही मन जप करते रहें।