Ayodhya Ram Mandir: रामलला को एक महीने में करीब 3550 करोड़ का मिला दान
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही भारी संख्या में भक्त अयोध्या पहुँच रहे हैं. मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी क़तारें देखी जा सकती हैं.
लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं. देश विदेश से रामभक्तों ने रामलला पर पैसों की बारिश कर दी है. राम लला को केवल एक महीने के अभियान के दौरान करीब 3550 करोड़ का दान मिला है.
श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद में जो निधि समर्पण अभियान चलाया गया था, उस एक महीने के अभियान में लगभग 3550 करोड रुपये का दान आया है. कुल मिला करके 4500 करोड रुपए का धनराशि आ चुकी थी. इसी से मंदिर के मध्य में जो खर्च हो रहा था और अब रामलला विराजमान हो गए हैं जिसके बाद श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुना बढ़ गई है.
श्रद्धालुओं ने दिया दिल खोलकर दान
प्रकाश गुप्ता के मुताबिक पहले अयोध्या में 20000 के आसपास श्रद्धालुओं की संख्या रामलला के दर्शन के लिए आती थी. लेकिन, अब मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या दस गुना बढ़ गई है. भक्तों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ राम मंदिर को मिलने वाले दान की राशि में भी ख़ासा इज़ाफ़ा हुआ है. रामलला के भक्तों ने हमेशा दिल खोल करके दान दिया है.
राम मंदिर के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी छप्पर फाड़कर चंदा आ रहा है. प्रकाश गुप्ता ने कहा, दिल्ली में हमारे ऑफिस है NRI का बैंक हैं. विदेशों का सारा पैसा वहीं पर आता है. वहीं पर स्टेटमेंट भी बनता है और जो काउंटर पर दान लिए जा रहे हैं उसकी रसीद ऑनलाइन दी जाती है. बालक श्रीराम लला करीब 4500 करोड़ की अकूत संपदा के मालिक बन गए हैं. दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन ही रामलला को 3 करोड़ 17 लाख का दान मिला है और प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये का दान प्रतिदिन मिल रहा है.