जब शाहरुख को देख कांपने लगा था फैन, किंग खान (King Khan) ने ऐसे संभाला

शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. उनके फैंस उनके लिए दीवाने रहते हैं. बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने दुनियाभर में अपनी शख्सियत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है. पिछली साल किंग खान (King Khan) ने अपनी तीन तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया.

आखिरी फिल्म डंकी की रिलीज के बाद अब शाहरुख इस साल के प्रोजेक्ट्स में लग गए हैं. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से शाहरुख भी लाइमलाइट में छाए हैं.

दरअसल, ये वीडियो पिछले साल 28 दिसंबर का है. जब ‘डंकी’ की सफलता के लिए मुंबई में फैन मीट रखी गई थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख स्टेज पर खड़े हैं और उनका फैन उनसे मिलने पहुंचा है. लेकिन, वीडियो के वायरल होने की वजह आपको हैरान कर देगी. शाहरुख को देख उनका फैन रोने लगा और बुरी तरह से कांपने लगा था. इस पर किंग खान का बेहद प्यारा और दयालु व्यक्तित्व देखने के मिला, जो आपका भी दिल जीत लेगा.

जब शाहरुख ने फैन को किया कंफर्ट

अपने फैन को कांपता और रोता देख शाहरुख भी खुद को रोक नहीं पाए और उसे गले लगा लिया. शाहरुख ने उसे कंफर्ट करने के लिए उसे गले लगाया उसका हाथ पकड़ा और उसके साथ फोटोज भी खिंचवाई. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस अंदाज के लिए शाहरुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, वीडियो पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं और लोग उनपर प्यार लुटा रहे हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.