Entertainment News: पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्में

Entertainment News: जब विदेशों की बात हो रही है तो क्यों ना आज आपको कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएं, जिन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी खूब पैसा कमाया है.

रिपोर्ट की मानें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2018 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म संजू है, जिसने पाकिस्तान में 37.6 करोड़ का कारोबार किया था.

यहां हम आपको जो भी आंकड़े दे रहे हैं वो सभी भारतीय के रुपये के हिसाब से हैं. 33 करोड़ की कमाई के साथ सलमान की सुल्तान दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर आमिर खान और अभिषेक बच्चन की फिल्म धूम 3 है. इस पिक्चर ने 25 करोड़ का कारोबार किया थ.

चौथे नंबर पर भी पीके के साथ आमिर ही काबिज हैं. उनकी इस फिल्म ने 23.50 करोड़ का बिजनेस किया था. 23.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ पांचवें नंबर पर सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान है.

इस लिस्ट की बाकी बची फिल्मों के नाम, उनके हीरो और कमाई के आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं

6. पद्मावत (रणवीर सिंह, शाहिद कपूर) – 22.50 करोड़
7. सिंबा (रणवीर सिंह) – 21.50 करोड़
8. दिलवाले (शाहरुख खान) – 20.05 करोड़
9. किक (सलमान खान)- 16.35 करोड़
10. ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान (आमिर खान)- 15.50 करोड़

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.