Shahrukh Khan and Gauri Khan: शाहरुख खान पर गौरी के भाई ने तान दी थी बंदूक

Shahrukh Khan and Gauri Khan: शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी काफी फेमस है। शाहरुख खान का हर फैन इस बात से वाकिफ है कि गौरी और एसआरके की लव स्टोरी स्कूल के दिनों में ही शुरू हो गई थी। उन्हें ये भी पता है कि शाहरुख और गौरी की शादी में क्या-क्या दिक्कतें आई थीं।

लेकिन, क्या आपको ये पता है कि गौरी के भाई विक्रांत ने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी? नहीं! चलिए हम आपको बताते हैं।

टांगे तोड़ना चाहते थे विक्रांत

गौरी खान के भाई विक्रांत छिब्बर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर, शाहरुख खान और फराह खान नजर आ रहे हैं। वीडियो में विक्रांत, फराह को ये बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जब उन्हें पता चला था कि गौरी, शाहरुख को डेट कर रही हैं तब वह भड़क गए थे। वह शाहरुख से इतनी नफरत करने लगे थे कि हॉकी स्टिक से पीट-पीटकर उनकी टांगे तोड़ना चाहते थे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.