Box Office Day 3: शाहिद कपूर, रजनीकांत या रवि तेजा? जानिए कौन आगे

Box Office Day 3: बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त बाद बॉलीवुड की कोई फिल्म साउथ मूवी से आगे निकलती दिखाई पड़ रही है। शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जहां गोली की रफ्तार से आगे बढ़ रही है वहीं साउथ की फिल्म लाल ‘सलाम’ और ‘ईगल’ की कमाई का ग्राफ तेजी से नीचे गया है।

रविवार को इन दोनों फिल्मों का बिजनेस बेहतर होने की बजाए शनिवार की तुलना में और खराब हो गया। तो चलिए जानते हैं तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी तक कितना हो चुका है और आगे आंकड़ें कैसे रह सकते हैं।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 3

ट्रेड विशेषज्ञों ने इस फिल्म को कैसे भी रिव्यू दिए हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म धीरे-धीरे कमाल करती नजर आ रही है। रिलीज वाले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 6 करोड़ 7 लाख रुपये कमाए थे लेकिन अगले ही दिन कमाई का ग्राफ चढ़कर 9 करोड़ 65 लाख रुपये हो गया। Day 2 पर 44% की ग्रोथ दिखाने के बाद रविवार को कमाई और बेहतर हुई और Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 10 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया। इस तरह TBMAUJ का 3 दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 26 करोड़ 85 लाख रुपये हो चुका है।

Eagle Box Office Collection Day 3

बात करें साउथ के स्टार एक्टर रवि तेजा और काव्या थापर की फिल्म ‘ईगल’ के बारे में तो इस फिल्म को IMDb पर 9.1 रेटिंग मिली है। बावजूद इसके कि फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिला है, इसकी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार खास नहीं दिख रही है। ओपनिंग डे पर 6.2 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया जो कि तीसरे दिन घटकर 4 करोड़ 70 लाख रुपये रह गया। फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट के बाद इसका अभी तक का कुल कलेक्शन 15 करोड़ 90 लाख रुपये हो चुका है।

Lal Salaam Box Office Collection Day 3

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और ‘ईगल’ का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला रजनीकांत के साथ था, जिसके बाद माना जा रहा था कि नतीजे काफी एक्साइटिंग होंगे। हालांकि रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स होती दिख रही है। रिलीज डेट पर 3.55 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई 3.25 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन इसने सिर्फ 3 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म की पिछले तीन दिनों की कुल कमाई 9 करोड़ 70 लाख रुपये रही है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.