T20 World Cup 2024: जानिये क्यों एक बार फिर टीम इंडिया नहीं जीत पाएगी वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है जिसका फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

जिसकी तैयारियों में अभी से सभी देशों की टीमें लग गई हैं. बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका की टीम मिलकर करने वाली हैं.

भारतीय टीम ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत भी की थी और भारतीय फैंस को विश्वास दिलाया था कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करेगी. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे कारणों के बारे में बताने वाले हैं जिससे भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जितना मुश्किल लग रहा है.

Also read: Sania Mirza से तलाक से खबरों के बीच, फूट-फूट रो पड़े पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक

रोहित शर्मा का कप्तान बनाना

जय शाह ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत की थी और इस दौरान उन्होंने बताया था कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी जाएगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को कप्तानी देने से खुश नहीं है. दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारत ने एक भी आईसीसी की ट्रॉफी हासिल नहीं की है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी की थी और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा ने अब तक तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में कप्तानी की है और तीनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा को कप्तानी देने से भारतीय फैंस का कहना है कि इस बार हार का सामना करना पड़ सकता है.

वर्ल्ड कप से ठीक पहले सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है और वर्ल्ड कप से ठीक कुछ महिनों पहले टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है. जिससे क्रिकेट पंडित काफी ज्यादा नराज हैं. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भारत के लिए एक भी टी-20 सीरीज नहीं खेला था.

लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए हाल ही में खेले गए अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज से टीम इंडिया में उनकी वापसी हो गई है और लंबे समय से भारत के लिए टी-20 क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इसका खामियाजा भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.