Pakistan News: अमरीका ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध सहित इंटरनेट सेवा बंद किये जाने की निंदा की
Pakistan News: अमरीका के विदेश विभाग ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध सहित इंटरनेट सेवा बंद किये जाने की निंदा की है।
विभाग ने पाकिस्तान सरकार से ऐसे प्रतिबंध हटाये जाने का आग्रह किया है। पाकिस्तान चुनाव में धांधली के दावे को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मेथ्यू मिलर ने पाकिस्तान से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करने का आग्रह किया है और ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रतिबंध हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि आधिकारिक माध्यम से पाकिस्तान को अमरीका की चिंताओं से अवगत करा दिया गया है।
अमरीका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने भी पाकिस्तान की निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति चिंता व्यक्त की है।