IND vs ENG: मां की देखभाल के लिए छोड़ा था क्रिकेट, अब खूब सुर्खियां बटौरी
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खूब सुर्खियां बटौरी हैं। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में आकाश दीप ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी और खीचा है।

डेब्यू टेस्ट में आकाश दीप ने महज 6 ओवर के अंदर ही इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के 3 विकेट झटके। अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर आकाश दीप ने पहले सेशन में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। वहीं आकाश दीप का यहां तक का सफर इतना आसान रहा नहीं है जितना सबको लगता है। चलिए आज हम आपकों आकास दीप के संघर्ष भरे जीवन के बारे में कुछ बाते बताते हैं जो आपकों झकझोर के रख देंगी।

मां के लिए 3 साल छोड़ा था क्रिकेट

आकाश दीप का टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है। आकाश दीप ने कम उम्र में ही अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया था। आकाशी दीप के पिता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। जिसके 2 महीने बाद उनके बड़े भाई की भी मौत हो गई थी। फिर आकाश दीप की पूरी देखभाल उनकी मां ने की थी। इस दौरान उनके घर में पैसों को लेकर भी काफी दिक्कतें सामने आई थी। जिसके बाद आकाश दीप ने अपनी मां का ध्यान रखने के लिए 3 साल तक क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया था। इस दौरान आकाश दीप ने घर का खर्च चलाने के लिए पैसे कुछ काम करके कमाए।

आकाश दीप का क्रिकेट के प्रति जुनून देखकर उनके चाचा ने आकाश का काफी सपोर्ट किया। जिसके बाद आकाश दीप एक स्थानीय क्रिकेट अकादमी में भर्ती हो गए थे। इसके कुछ समय बाद आकाश बिहार से कोलकाता आ गए थे। साल 2023 में आकाश दीप ने बंगाल अंडर-23 टीम में अपना डेब्यू किया था।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.