Himachal Politics News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू का इस्तीफा, काँग्रेस आलाकमान के सामने धर्म संकट, क्या बीजेपी बनाएगी सरकार
Himachal Politics News: राज्यसभा चुनावों में काँग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की हार के बाद हिमाचल में बड़ी तेजी से परिस्थितियां बदल रही हैं।
काँग्रेस आलाकमान ने विधायकों की नाराजगी को देखते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू को शहीद कर दिया है, मतलब उनसे इस्तीफा मांग लिया है। सुक्खू ने तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे भी दिया है।
दिल्ली से भेजे गए ऑब्जर्वर भूपेंद्र हुड्डा और डीके शिवकुमार पार्टी के विधायकों से बातचीत कर रहे हैं। शाम तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने की संभावना है, अभी पेंच फंसा हुआ है क्यों कि 15 विधायकों का एक बड़ा वर्ग प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री देखना चाहता है। यदि ऐसा होता तो फिर सुक्खू और उनके समर्थक बगावत कर सकते हैं।
इसलिए काँग्रेस आलाकमान को हिमाचल में नया मुख्यमंत्री देना बहुत टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ऐसी भी खबरें हैं कि प्रतिभा सिंह 15 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकती हैं और बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर पेश कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो बाजी एकदम पलट जाएगी। विधान सभा में जहां काँग्रेस है वहां बीजेपी पहुंच जाएगी। बीजेपी को 3 निर्दलीयों का भी समर्थन हासिल है।