NIA ने महाराष्ट्र के पुणे में ISIS Module मामले में 11 अपराधियों की चार अचल संपत्ति जब्त कीं

NIA (National Investigation Agency )राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एनआईए ने महाराष्ट्र के पुणे में (ISIS Module) आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में 11 अपराधियों की चार अचल संपत्ति जब्त कर ली है। एनआईए ने कहा कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री बनाने, आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने और आतंकी गतिविधियों की योजना तैयार करने के लिए किया जा रहा था।

एनआईए की आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुणे के कोंधवा में जब्त संपत्ति 11 अपराधियों से संबंधित है। इनमें तीन भगोडे अपराधी हैं।

अवैध गतिविधि (निवारण) अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत जब्त की गई संपत्तियों में आवासीय मकान और फ्लैट हैं। एनआईए की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह मामला महाराष्ट्र, गुजरात और देश के अन्य भागो में आतंकी हमले करके भय और आतंक फैलाने की आईएस आईएस की साजिश से जुडा हुआ है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.