Mamla Legal Hai season 2: एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर लौट रहे रवि किशन, जल्द ‘मामला लीगल है’ का दूसरा सीजन होगा रिलीज
Mamla Legal Hai season 2: नेटफ्लिक्स की धांसू सीरीज मामला लीगल है के दूसरे सीजन का गुरुवार को ऐलान कर दिया गया है। पहले सीजन में जिस तरह कॉमेडी का तड़का लगा वह दर्शकों को खूब पसंद आया।
ऐसे में इनके दूसरे सीजन का ऐलान होने के बाद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैन्स सीरीज के सेकेंड पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स ने अभी तक ममला लीगल है सीज़न 2 की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पेज ने एक घोषणा वीडियो साझा किया है।
जिस तरह सीरीज के पहले पार्ट में रवि किशन समेत अन्य कलाकारों ने हंसी-ठहाकों से दर्शकों को रोमांचित किया उसी तरह दूसरे सीजन से भी उम्मीद की जा रही है।