Lok Sabha Election 2024: आर्टिकल 370, राम मंदिर के बाद अब क्या? कल जारी होगा BJP manifesto

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी कल सुबह 9 बजे अपना घोषणापत्र जारी करेगी. बीजेपी का यह घोषणा पत्र (BJP manifesto) ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी होगा. बीजेपी का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री और मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा.

घोषणापत्र का टाइटल ‘मोदी की गारंटी विकसित भारत 2047’ हो सकता है.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक मेनिफेस्टो जारी करने से पहले विगत गुरुवार शाम को बीजेपी मैनिफेस्टो पर मिले सभी फीडबैक और मैनिफेस्टो कमेटी के सुझावों को प्रधानमंत्री को सौंपा गया था. पीएम ने मेनिफेस्टो कमिटी की पूरी रिपोर्ट का अवलोकन किया. अगले दिन शुक्रवार को रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेनिफेस्टो कमेटी द्वारा तैयार किए सभी बिंदुओं का अध्ययन कर अपने सुझाव दिए जिन्हें इसमें समाहित किया गया. पीएम के सभी सुझावों को इसमें शामिल कर घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे दिया गया है.

अर्थव्यवस्था पर विशेष फोकस

बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी मेनिफेस्टो में इस बार अर्थव्यवस्था की मजबूती देने वाली कारकों पर विशेष फोकस रहेगा. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद बीजेपी का फोकस अब देश की अर्थव्यवस्था की ओर देखने को मिल सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं.

मेनिफेस्टो के संभावित मुद्दे

  • बीजेपी के GYAN के वेलफेयर थ्योरी पर आधारित G-गरीब Y-युवा A-अन्नदाता N-नारी हो सकता है.
  • मेनिफेस्टो में पीएम नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत की संकल्पना पर होगा. इसमें विकसित भारत का रोडमैप भी दिखेगा.
  • समाज के सभी वर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस के एंबिट में लाने पर जोर हो सकता है. अभी तक समाज के गरीब वर्ग के लिए आयुष्मान कार्ड के जरिए ये सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. अब इसके दायरे में समाज के सभी वर्ग को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए लाने की कोशिश की जा सकती है.
  • दलहन और तिलहन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए MSP देने की घोषणा हो सकती है.
  • पीएम किसान सम्मान निधि में दिए जाने वाले राशि और दायरे को बढ़ाया जा सकता है.
  • महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए कुछ विशेष घोषणाएं की जा सकती है महिलाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं को शामिल किया जा सकता है.
  • रोजगार को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध कराने और आकर्षित करने वाली अन्य घोषणा हो सकती है.
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर के तर्ज पर कुछ अन्य सांस्कृतिक राष्ट्र के प्रतीक स्थलों के विकास की बात रखी जा सकती है.

लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र पर चर्चा के लिए 27 सदस्यों वाली बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी की दो बैठक हुई. पहली बैठक 1 अप्रैल को जबकि दूसरी बैठक 4 अप्रैल को हुई थी. बीजेपी मेनिफेस्टो कमिटी के सह संयोजक पीयूष गोयल के मुताबिक पहली बैठक में घोषणा पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक में 8 केंद्रीय मंत्री 3 मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में सार्थक चर्चा हुई.

देशभर में वैन के जरिए लिए गए सुझाव

गोयल के मुताबिक बीजेपी ने 35 दिन में देशभर में 916 वीडियो वैन चलाकर सुझाव लिया. इसके अलावा बीजेपी संकल्प पत्र के लिए 100 शहरों में बुद्धिजीवियों के सुझाव लिए गए. इस पूरे प्रक्रिया में करीब 3005 विधानसभा क्षेत्रों से सुझाव आया.इस दौरान करीब 3.75 लाख सुझाव मिस्ड कॉल के जरिए आए। इसके आलावा नमो ऐप पर भी सुझाव लिए गए जिसमें 1.70 लाख सुझाव आए हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.