Mother’s Day: मां के किरदार में नाम कमाने वाली बॉलीवुड की प्रख्यात एक्ट्रेस
Mother’s Day: जब बॉलीवुड फिल्मों की बात आती है, तो आपको प्यार, दोस्ती, दुश्मनी, ईर्ष्या आदि जैसी कई भावनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन हिंदी फिल्मों में सबसे प्रसिद्ध भावनाओं में से एक मातृत्व है।
बॉलीवुड फिल्मों ने कई प्रतिष्ठित फिल्में दी हैं जो मां होने के सच्चे सार का जश्न मनाती हैं। हालाँकि, कई बार ऐसा भी हुआ है जब नायिकाओं को कहानी के आधार पर समान उम्र या उससे अधिक उम्र या कम उम्र के अभिनेताओं की माँ की भूमिका भी निभानी पड़ी। नरगिस से लेकर अनुष्का शेट्टी तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर अपने को-स्टार की मां का किरदार निभाया। आइए यहां जानते हैं उनके किरदारों और फिल्मों के बारे में।
नरगिस
साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ कई लोगों ने देखी होगी। इस फिल्म में नरगिस ने अपने हमउम्र एक्टर सुनील दत्त की मां का किरदार निभाया था। इतना ही नहीं इसी फिल्म के सेट पर दोनों कलाकारों को एक दूसरे से प्यार हो गया और इस फिल्म के करीब एक साल बाद दोनों ने शादी भी कर ली.
रीमा लागू
ऐसा कैसे हो सकता है कि बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस का नाम लिया जाए और उसमें दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू का नाम शामिल न हो. आपको बता दें कि फिल्म में उन्होंने अपने हमउम्र एक्टर संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था. वहीं हम साथ साथ हैं में उन्होंने अपने से कुछ साल छोटे अभिनेता सलमान खान की मां का किरदार भी निभाया था.
शेफाली शाह
थ्री ऑफ अस एक्ट्रेस शेफाली शाह ने फिल्म ‘वक्त’ में अमिताभ बच्चन की पत्नी और बड़े एक्टर अक्षय कुमार की मां का किरदार निभाया था। आपको बता दें कि जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तब एक्ट्रेस शेफाली करीब 33 साल की थीं और अक्षय 38 साल के थे.
सुप्रिया कार्णिक
ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘यादें’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुप्रिया कार्णिक ने अपने हमउम्र एक्टर ऋतिक रोशन की मां का किरदार निभाया था।
अनुष्का शेट्टी
ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही बाहुबली के दूसरे पार्ट में एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने अपने हमउम्र एक्टर प्रभास की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों पार्ट को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.