Chhattisgarh रायगढ़ के एक्सिस बैंक से करोड़ों की लूट

गणेशोत्सव के माहौल में डूबे संस्कारधानी रायगढ़ में मंगलवार की सुबह रायगढ़ शहर के व्यस्ततम मार्ग ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक से नकाबपोश करोड़ों रुपए लूट कर फरार हो गए । शांत शहर की फिजा में इस लूट की घटना से खलबली मच गई । बैंक कर्मियों द्वारा इस वारदात की सूचना सबसे पहले 112 को दी गई । सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई । डीआईजी गर्ग और एसएसपी सदानंद कुमार अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे गए और तफ्तीश शुरू कर दी।

जानकारी मिली है कि 6 से 7 लुटेरे बैंक खुलने के साथ ही लगभग पौने नौ बजे बैंक में दाखिल हुए । उन्होंने गार्ड को कब्जे में कर सारे स्टॉफ को हथियारों के बल पर धमका कर काबू में कर लिया । कैश चेस्ट खुलवाने से इंकार करने पर मैनेजर को जांघ में चाकू मारकर घायल कर दिया और सारी नकदी समेट कर लुटेरे बाइक से फरार हो गए । स्टॉफ से भी लूटपाट करने की बात सामने आ रही है ।

बैंक के बगल में बजाज के शो रूम में जरूर कुछ लोग अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने आए थे । पर किसी को इस लूट की कानों कान खबर नहीं हुई । लुटेरे करीब आधे घंटे तक बैंक में रहे और वारदात को अंजाम दे कर आराम से निकल गए । एस एस पी सदानंद कुमार ने बताया कि पूरी जांच के बाद पता चल पाएगा कि कितने रुपयों की लूट हुई है । अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब पांच से सात करोड़ की लूट हुई है । ना केवल रायगढ़ , बल्कि प्रदेश की सबसे बड़ी लूट की घटनाओं में से एक घटना मानी जा रही है । इससे पूर्व इतनी दुसाहसिक घटना नहीं हुई थी।

इस घटना से उच्च स्तर पर भी हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शहर से बाहर निकलने के सभी पॉइंट्स पर नाकेबंदी कर दी है । रायगढ़ राज्य का सीमावर्ती क्षेत्र है । लिहाजा पुलिस ने अंतर्राजीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी है और चौतरफा सघन जांच शुरू कर दी गई है। बैंक के अंदर सीसी टीवी में घटना के कुछ फुटेज कैद हुए हैं तो वहीं बैंक के बाहर भी चार पहिया वाहन सीसी टीवी में फुटेज के रूप में हैं जिनके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

अपराह्न में रायगढ शहर से थोड़ी दूर खरसिया रोड पर स्थित गेजामुड़ा गांव के पास एक बाइक लावारिस हालत में पुलिस को मिली है । अभी सारे आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं पर एस एस पी ने लुटेरों को शीघ्र पकड़ लेने का विश्वास व्यक्त किया है ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.