Delhi के निजामुद्दीन इलाके से पकड़ा गया कुख्यात आतंकी Javed Mattoo
26 जनवरी से पहले राजधानी को दहलाने की आतंकियों की साजिश को Delhi पुलिस की स्पेशल सेल नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक कुख्यात आतंकी को निजामुद्दीन इलाक से गिरफ्तार किया है।
यह आतंकी कश्मीर में पुलिसकर्मियों की हत्या में भी शामिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आतंकी हिजबुल कमांडर Javed Mattoo है। पुलिस के अनुसार 2010 के बाद से इस नहीं पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एसजीएस धालीवाल ने इसकी जानकी दी। आतंकी जावेद मट्टू को एनआईए भी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी एसजीए धारीवाल के अनुसार यह जम्मू-कश्मीर में हुए कई हमलों में वांछित था। जावेद पांच अलग-अलग मामलों में पांच पुलिस अधिकारियों की हत्या में शामिल था। यह अत्यंत खतरनाक आतंकवादी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार वह जम्मू-कश्मीर में रहने वाले आंतकी समूहों में अंतिम जिंदा टेररिस्ट है। पुलिस के अनुसार 2010 के बाद से जावेद मट्टू कभी पकड़ा नहीं गया। यह पहली बार है जब उसे पकड़ा गया है। उसे निज़ामुद्दीन इलाके के पास से गिरफ़्तार किया गया। मट्टू अक्सर अपना स्थान बदलता रहता था।
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में रहने वाले जावेद मट्टू पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भी आता जाता रहता था। ऐसा भी बताया जाता है कि जावेद मट्टू के भाई ने सोपोर में अपने घर पर तिरंगा लहराया था। अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि कहीं तिरंगे की आड़ में आतंकियों को बचाने का षडयंत्र तो नहीं चल रहा है। आतंकी जावेद मट्टू की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एनआईए के अधिकारियों की एक टीम पहुंच चुकी है, इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम के पहुंचने की खबर है।