राजसमंद के कुंवारिया थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि गंगापुर निवासी दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुंवारिया निवासी शांतिलाल ने कुछ समय पूर्व दिग्विजय सिंह से ब्याज पर रुपए लिए थे उसके एवज में उसने खाली चेक और स्टांप सिक्योरिटी पेट अपने पास रखे थे । शांतिलाल ने उधार लिए हुए पैसे ब्याज सहित वापस दे दिए थे इसके बावजूद भी ब्याज पर पैसा देने वाले दिग्विजय सिंह और उसके सहयोगी मुकेश जाट विकास लोहार और दुर्गेश नामक व्यक्ति हर दिन परेशान और टॉर्चर करते थे जिससे वह परेशान हो गया भा । शांतिलाल का शव 9 सितंबर को एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था ।
ग्रामीण और परिजनों का आरोप है कि शांतिलाल ने खुदकुशी नहीं की बल्कि ब्याज पर पैसे देने वाले दिग्विजय सिंह का इसमें हाथ हो सकता है। इसकी शिकायत लेकर हम कुंवारिया थाने पर पहुंचे जहां पर मामले को परिवाद में लेकर जांच मे रख दिया इसके विरोध में समस्त कुंवारिया के ग्रामीण ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को ज्ञापन देने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि गंगापुर निवासी दिग्विजय सिंह ब्याज पर धंधा करता है और उसके साथ में कुछ सहयोगी रहते हैं जो ब्याज पर पैसा लेते हैं उसको परेशान करते हुए ली हुई रकम से कई गुना ज्यादा वसूल कर लेते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि हो सकता है शांतिलाल ने आत्महत्या ना करके उसके साथ कोई घटना घटित हुई हो।