Lawrence Bishnoi

Lawrence Bishnoi के नाम से महिला डॉक्टर को धमकी देने वाले गिरफ्तार

क्राइम

राजस्थान में महिला डॉक्टर को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बनकर फोन पर धमकी देने के मामले में शिवदासपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी मनीष प्रजापत टोंक के दूनी, दीनदयाल बारां जिले व विकास मीणा सवाईमाधोपुर इलाके के रहने वाले है, जो शिवदासपुरा इलाके में साथ रहते है। थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि तीनो आरोपी MGH अस्पताल में काम करते थे। इनमे से वार्ड ब्वॉय के रूप में काम करने वाले विकास मीणा ने कुछ समय के लिए इमरजेंसी में काम किया था। उस दौरान आरोपी ने पीड़िता डॉक्टर के नम्बर ले लिए थे।

तीनो आरोपी काफी समय से कोई काम धंधा नहीं कर रहे थे। उन्होंने अपने शौक पूरा करने के लिए प्लान बनाया और 10 सितंबर की रात 11 बजे महिला डॉक्टर को फोन कर खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई बताते हुए उसकी हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी मिलने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने पुलिस को बताने पर पीजी हॉस्टल से उठाने का भी मेसेज किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों की सहायता से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *