Crime News: भारत नेपाल सीमा पर बीते 72 घंटे के अंदर एक अरब की चरस

Crime News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर बीते 72 घंटे के अंदर महाराजगंज पुलिस ने एक अरब के चरस बरामद के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस की इस बरामदगी के बाद से ही भारत नेपाल सीमा पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के ऊपर सवालिया निशान उठने लगे हैं कि कैसे चरस की इतनी बड़ी खेप आसानी से तस्करों के द्वारा नेपाल से भारत में लेते आया गया और उन्हें दिल्ली समेत बड़े शहरों में सप्लाई करनी थी लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर लगभग 175 किलो चरस बरामद कर लिया गया ।

भारत नेपाल सीमा की संवेदनाशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर बताया कि जल्द ही भारत नेपाल सीमा पर ऑफटिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे लगाए जाएंगे जिससे भारत नेपाल सीमा पर नेपाल के रास्ते तस्करी और देश विरोधी तत्वों को रोका जा सके ।

महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल की 84 किलोमीटर की खुली सीमा काफी संवेदनशील मानी जाती है जिसको देखते हुए भारत सरकार ने सीमा की सुरक्षा के लिए एसएसबी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसी को लगाया गया है लेकिन जिस तरह भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर बीते 72 घंटे के अंदर एक अरब की चरस महाराजगंज पुलिस के द्वारा बरामद की गई है उसको देखते हुए अन्य सुरक्षा एजेंसियों पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।

बीते कुछ महीना पहले भी पाकिस्तान की सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल आने के बाद इन्हीं खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश की थी जिसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां काफी मुस्तैद कर दी गई थी लेकिन एक बार फिर 72 घंटे के अंदर चरस की इतनी बड़ी खेप बरामद होना अन्य एजेसियों के ऊपर सवालिया निशान उठाने का काम कर रही है ।

आपको बता दे कि महाराजगंज की सोनौली और कोल्हुई पुलिस ने तीन लग्जरी गाड़ी से दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों पर सप्लाई के लिए ले जा रही लगभग एक अरब की चरस को बरामद किया है ।

भारत नेपाल सीमा से चरस की बड़ी खेप पकड़ाने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने भारत नेपाल सीमा से सटे सभी सीमावर्ती पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर तस्करी समेत अन्य मुद्दों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समय-समय पर भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवानो के द्वारा कार्रवाई की जाती है लेकिन खुली सीमा का फायदा उठाकर आए दिन तस्करी की बात सामने आती है इन सभी पर लगाम लगाने को लेकर जल्दी ही भारत नेपाल सीमा पर ऑफटिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे लगाए जाएंगे जिससे तस्करी समेत अन्य देश विरोधी तत्वों को रोका जा सके ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.