Rajasthan: मकराना में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार 3 वाहन भी बरामद
मकराना पुलिस ने मंगलवार को चौपहियां वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे तीन चौपहियां वाहन को बरामद करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है। मकराना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया।
विशेष टीम द्वारा चौपहियां वाहन चोरी की वारदातों पर रोकथाम हेतु कार्रवाई करते हुए चौपहियां वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग सदस्य मुकेश टांडी पुत्र रामकिशन उम्र 34 साल जाति जाट निवासी रूपाथल कुचेरा को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि 06 मई 2023 को प्रार्थी गोपाल राम पुत्र अमराराम जाति जाट, उम्र 24 वर्ष, निवासी रसाल ने रिपोर्ट दी कि 5 मई 2023 को दानाराम जाट निवासी बाईपास रोड जूसरी के घर के बाहर बोलेरो पिकअप गाड़ी बाहर खड़ी की थी। जो कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया।
जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई तो आरोपी शंकर मेघवाल, मोहनसिंह राजपुरोहित व मुकेश टांडी द्वारा गिरोह बनाकर चौपहिया वाहनो की चोरी करना ज्ञात हुआ। उक्त आरोपियों की तलाश के प्रयास टीम द्वारा किये जाकर आरोपी मुकेश टांडी को गिरफ्तार किया गया। मामले में पिकअप गाडी आरजे 37 जीए 3781 बरामद की गयी। आरोपी मुकेश टांडी की निशांदेही से अन्य दो चौपहियां वाहन और भी बरामद किये गये। साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों को नामजद किया गया, जिनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है।