पाकिस्तान की जेल से रिहा हुए तीन भारतीय, यहां पढ़े पूरी कहानी

Three Indians released from Pakistan jail: पाकिस्तान की जेल से 14 माह के बाद एक परिवार के तीन लोगों को रिहा किया गया है। जिन्हें जुलाई 2022 में पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यूपी के शामली जनपद निवासी नफीस अपनी पत्नी और बेटे के साथ पाकिस्तान घूमने के लिए गया था। जहां पर उधर से आते हुए पाकिस्तान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते नफीस व उनकी पत्नी और एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जा रहा है कि नफीस व उनकी पत्नी और बेटा पिछले 14 माह से पाकिस्तान की जेल में बंद थे, जिन्हें अब अपराध ना साबित होने के चलते रिहा कर दिया गया है।

नफीस और उसका परिवार बाघा बॉर्डर से अपने वतन में प्रवेश कर चुके हैं। शामली प्रशासन के सहयोग से नफीस के परिजन बाघा बॉर्डर से उनकी पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस आ रहे हैं। नफीस उनकी पत्नी और बेटे की रिहाई के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

जब न्यूजवाला ने पीड़ित के बेटे मुनीर से बात की तो उसने बताया कि उनके पिता नफीस 7 और उनकी माता व एक भाई सन 2022 में जुलाई के महीने में पाकिस्तान घूमने के लिए गए थे,जहां पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।दरअसल नफीस शामली जनपद के नोकुआं रोड के रहने वाले हैं। नफीस के पांच बेटे हैं जिनमें से एक बेटा नफीस के साथ पाकिस्तान जेल में बंद था।

अब तीनों को पाकिस्तान सरकार द्वारा रिहा कर दिया गया है और अपने वतन वापस भेज दिया है।एडीएम संतोष कुमार सिंह के आदेश पर प्रशासन की एक टीम परिवारजनों के साथ बाघा बॉर्डर पर पहुंचीmजहां पर उन्होंने नफीस और उनकी पत्नी व बेटे को सुपुर्दगी में ले लिया है। बताया जा रहा है कि तकरीबन 9:25 पर नफीस बाघा बॉर्डर से अपने वतन में एंट्री कर चुका है और देर शाम नफीस शामली अपने निवास पर पहुंचेगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.