69th National Film Awards: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल नई दिल्‍ली में पुरस्‍कार प्रदान करेंगी

69th National Film Awards: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल नई दिल्‍ली में 69वां राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

आर माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री’: ‘द नांबी इफेक्‍ट’ को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म घोषित किया गया है। अल्लू अर्जुन को फिल्‍म ‘पुष्‍पा’: ‘द राईज’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार मिलेगा। आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन को फिल्‍म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया जाएगा।

पल्‍लवी जोशी को ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को फिल्‍म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार दिया जाएगा। सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म ‘आर-आर-आर’ को घोषित किया गया है। विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्त पुरस्‍कार जीता है।

इस वर्ष की गैर फीचर फिल्‍म की श्रेणी में सृष्टि लखेडा ने ‘एक था गांव’ को सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म घोषित किया गया है। मराठी फिल्‍म ‘गोदावरी’ के लिए निखिल महाजन को सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशन का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार मिलेगा।

फिल्‍म ‘इरवीन निझाल’ के गीत ‘मायावा – छायावा’ के लिए श्रेया घोशाल सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्व गायिका का पुरस्‍कार ग्रहण करेंगी। काला भैरवा को फिल्‍म ‘आर-आर-आर’ फिल्‍म के गीत कोमुरम भीमुडो के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पार्श्व गायक का पुरस्‍कार प्राप्‍त करेंगे।

इसी फिल्‍म के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्‍ठ कोरियोग्राफर का पुरस्‍कार मिलेगा। देवी श्री प्रसाद को फिल्‍म ‘पुष्‍पा दा राइज’ के लिए और एमएम कीरावानी को ‘आर-आर-आर’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशक का पुरस्‍कार मिलेगा।

शूजीत सरकार की फिल्‍म सरदार ‘उधम सिंह’ को सर्वश्रेष्‍ठ हिंदी फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा। इस फिल्‍म ने सर्वश्रेष्‍ठ छायांकन, सर्वश्रेष्‍ठ प्रोडक्शन डिजाइन और सर्वश्रेष्‍ठ कॉस्टयूम डिजाइन का पुरस्‍कार भी जीता है।

भवीन राबडी को गुजराती फिल्‍म ‘छैलो शो’, के‍ लिए सर्वश्रेष्‍ठ बाल कलाकार का पुरस्‍कार मिलेगा। गैर फीचर फिल्‍म की श्रेणी में बकुल मटियानी को स्माइल प्लीज के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का पुरस्‍कार प्राप्‍त होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.