9वीं बार भिड़ने वाले हैं अक्षय और अजय, लेकिन 8 बार किसके नाम रही बाजी?
ईद 2024 पर, यानी अप्रैल के महीने में अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज होने जा रही है. नाम- ‘मैदान’. पहले ये फिल्म साल 2020 में 27 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, जो किसी वजह से ना हो सकी.
रिलीज टल गई, मेकर्स ने डेट खिसकाकर कर दी 11 दिसंबर 2020. लेकिन इस तारीख पर भी ये फिल्म ना आ सकी. साल बदलता गया और बदलते साल के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट भी बदलती चली गई. कुल आठ बार तारिखों में बदलाव हुआ और अब इस साल ये फिल्म ऑडियंस को देखने को मिलेगी. लेकिन यहां पर पेंच ये फंस रहा है कि इस पिक्चर को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार भी तैयार बैठे हैं.
ईद पर ही अक्षय की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ थिएटर्स में लगने वाली है. यानी दोनों सितारों की फिल्मों के बीच क्लैश होगा, बॉलीवुड के ये दो बड़े एक्टर बॉक्स ऑफिस पर आपस में भिड़ेंगे. यूं तो लगभग हर साल ईद पर अपने चाहने वालों के लिए सलमान खान कोई न कोई फिल्म लेकर आते रहे हैं, लेकिन इस बार अजय और अक्षय उस खास मौके को अपने नाम करने की तैयारी में हैं. ऐसे में ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि आखिर कौन किस पर भारी पड़ेगा? दोनों में से कौन बाजी मारेगा? और फैंस की तरफ से ईदी किसे मिलेगी? बहरहाल, इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए हम सबको अप्रैल तक का इंतजार करना होगा. लेकिन इस बीच एक काम है, जो फिलहाल हम जरूर कर सकते हैं. वो है दोनों के पिछले क्लैश पर नजर डालना.
जी हां, ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों सितारे अपनी-अपनी फिल्मों के साथ एक ही समय पर्दे पर उतरेंगे. बल्कि, इससे पहले भी 8 मरतबा ऐसा हो चुका है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी हैं वो 8 फिल्में और वो कब-कब रिलीज हुई थीं और सबसे जरूरी ये कि दोनों में से बॉक्स ऑफिस का सिकंदर कौन बना था?
यहां देखें अक्षय-अजय की 8 फिल्मों का क्लैश
- साल था 1998, अप्रैल का महीना. अजय देवगन ‘प्यार तो होना ही था’ नाम की फिल्म लेकर आते हैं और अक्षय कुमार ‘अंगारे’ नाम की पिक्चर के साथ दस्तक देते हैं. अक्षय की फिल्म फ्लॉप होती है और अजय की पिक्चर तगड़ी कमाई के साथ सुपरहिट हो जाती है. यानी, यहां अजय बाजी मार ले जाते हैं.
- दूसरा मौका, अगस्त 2000 का. अजय देवगन की फिल्म ‘दीवाने’ रिलीज होती है, जिसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो जाती है. जबकि अक्षय ‘धड़कन’ नाम की मूवी लाते हैं, जो एवरेज रहती है और अजय की पिक्चर से ज्यादा कमाई भी करती है. यानी दूसरी बार जीत का ताज अक्षय के सिर सजता है.
- उसी साल दिसंबर में दोनों एक-एक मरतबा और टकराते हैं. अजय देवगन ‘राजू चाचा’ बनकर आते हैं और अक्षय ‘खिलाड़ी 420’. इन दोनों ही पिक्चरों की हालत पस्त हो जाती है और दोनों ही फ्लॉप साबित होती हैं. हालांकि अजय की पिक्चर ज्यादा कमाई कर लेती है और खिलाड़ी बने अक्षय के साथ खेल हो जाता है.
- सिलसिला आगे बढ़ते हैं और चार साल बाद दिसंबर 2004 में ये दोनों सितारे फिर से भिड़ते हैं. अजय देवगन की जो फिल्म आती है, उसका नाम ‘रेनकोट’ होता है. हालांकि ये रेनकोट अजय के ऊपर पानी फिरने से नहीं बचा पाती है. फिल्म फ्लॉप हो जाती है. दूसरी ओर अक्षय की फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ भी फ्लॉप ही रहती है, लेकिन कमाई अजय की पिक्चर से ज्यादा कर जाती है और अक्षय के खाते में जीत का एक और अंक जुड़ जाता है.
- पांच साल के बाद अक्टूबर 2009 में अक्षय-अजय के बीच फिर से मुकबला होता है और इस बार अजय बाजी मार ले जाते हैं. उनकी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ सेमी-हिट साबित होती है, जबकि अक्षय की ‘ब्लू’ पिट जाती है.
- साल 2010 में आई अजय देवगन की ‘गोलमाल 3’ अब भी हर किसी को याद होगी, जिसने सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. उसी के साथ अक्षय की फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ भी रिलीज होती है, लेकिन एक्शन करके भी दर्शकों के ऊपर अक्षय अपना जादू नहीं बिखेर पाते हैं और अजय महफिल लूट ले जाते हैं.
अब आपके कीमती वक्त को बचाते हुए बाकि बची दो फिल्मों का हाल थोड़ा शॉर्टकट में समझ लेते हैं.
- साल (2010), अजय (टूनपुर का सुपरहीरो), अक्षय (तीस मार खान)- जीत अक्षय की
- साल (2022), अजय (थैंकगॉड), अक्षय (रामसेतु)- जीत अक्षय की
क्या कहता है स्कोरकार्ड?
साल 1998 से लेकर 2022 तक अजय Vs अक्षय के क्लैश का स्कोरकार्ड बराबरी पर रहा है. स्कोरकार्ड में अब तक दोनों के खाते में चार-चार अंक दर्ज हैं. अब इस ईद दोनों के बीच 9वीं बार मुकाबला होने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार कौन बाजी मारते हुए अपने खाते में एक और अंक जोड़ता और ऑडियंस की तरफ से मिली ईदी को अपने नाम करता है. बस अब इंतजार है तो दोनों पिक्चरों की रिलीज का.