Alia-Ranbir Daughter 1st Birthday: एक साल की हुई आलिया-रणबीर की नन्ही परी, दादी-नानी ने ऐसे अंदाज में किया विश

Alia-Ranbir Daughter Raha 1st Birthday: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर-आलिया भट्ट आज अपनी लाडली बेटी राहा कपूर का पहला बर्थडे मना रहे है। 6 नवंबर 2022 को बेटी का जन्म हुआ था। वहीं पर इस जन्मदिन के मौके पर दादी और नानी ने पोती-नातिन के लिए दिल छू लेने वाला नोट शेयर किए है।

दादी-नानी ने दी शुभकामनाएं

यहां पर आज राहा कपूर के पहले जन्मदिन पर दादी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोती राहा के लिए इंस्टा स्टोरी शेयर की है इसमें लिखा, “…और इस तरह वह 1 साल की हो गई. मेरी अनमोल गुड़िया राहा को पहला जन्मदिन मुबारक वी लव यू टू द मून एंड बैक.”

इधर नानी सोनी राजदान ने अपनी नातिन राहा के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है इसमें एक दिल छू लेने मैसेज के साथ बर्थडे विश किया. सोनी ने लिखा, “ऐसा लगता है जैसे कल ही तुम हमारी दुनिया में आई हो. विश्वास नहीं हो रहा कि पूरा एक साल हो गया! जन्मदिन मुबारक हो डियर राहा. आपको जन्मदिन मुबारक हो। ”

अभी तक नहीं दिखाया बेटी का वीडियो

यहां एक्टर रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से अप्रैल 2022 में शादी की थी इस दौरान उनकी शादी की इंटीमेट वेडिंग में घर पर फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स मौजूद रहे थे। इसके बाद कपल ने नवंबर 2022 में ही नन्ही बेटी राहा का वेलकम किया है। कपल ने अपनी बेटी का चेहरा अब तक रिवील नहीं किया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.