Bigg Boss Winner: मालामाल हो गए मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), ट्रॉफी, कार के अलावा मिली इतनी मोटी रकम
Bigg Boss Winner: डोंगरी के स्टार मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सलमान खान के इस रिएलिटी शो को जीतने में कामयाब हो गए हैं. पूरे सीजन मुनव्वर फारूकी शो में चर्चा में रहे. कभी साथी कंटेस्टेंट के साथ अपनी दोस्ती के लिए तो कभी किसी के साथ झगड़े के लिए.
इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी बिग बॉस के पूरे सीजन में सुर्खियां बटोरते रहे.
सोशल मीडिया पर हालांकि मुनव्वर को जीत का बड़ा दावेदार बताया जा रहा था, लेकिन अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा से उनकी टक्कर के कयास भी थे. हालांकि टॉप 2 में न तो अंकिता पहुंच पाईं और न ही मन्नारा चोपड़ा. सबको हैरान करते हुए उडारिया एक्टर अभिषेक कुमार ने टॉप 2 में जगह बना ली थी. मगर वो जीतने में कामयाब नहीं हो सके.
बिग बॉस विनर को क्या-क्या मिला?
इस सीजन में बिग बॉस के विजेता मुनव्वर फारूकी को जीतने पर हमेशा की तरह बिग बॉस की एक ट्रॉफी मिली है. हालांकि इस बार बिग बॉस विनर की ट्रॉफी थोड़ी हटकर है. इसके अलावा उन्हें ह्यूंडई की चमचमाती कार क्रेटा मिली है. इन सबके अलावा विनर को 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली है. 15 हफ्ते चले इस शो में 21 कंटेस्टेंट आए थे, मगर सभी को पीछे छोड़कर मुनव्वर फारूकी ने ये सारे इनाम अपने नाम कर लिए.