Brahmastra 2: अब एक्टर रणवीर सिंह की हुई फिल्म में एंट्री, निभाएंगें ये अहम किरदार
Brahmastra 2: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ को लेकर अपडेट मिली है कि, इस फिल्म का हिस्सा अब एक्टर रणवीर सिंह भी होने वाले है। इस फिल्म में वे ‘देव’ यानि शिवा के पिता का किरदार निभाते नजर आएगें। पहले पार्ट में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा था।
पहले पार्ट में दीपिका ने निभाई थी भूमिका
आपको बताते चलें, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में दीपिका ‘अमृता’ का किरदार निभाती नजर आई थीं। ‘अमृता’ फिल्म में ‘शिवा’ की मां थीं। इसके अलावा देव के किरदार को लेकर रिपोर्ट्स में पहले सामने आया था कि, ‘देव’ के किरदार के लिए शाहरुख खान, ऋतिक रोशन को अप्रोच किया था। लेकिन रणवीर सिंह के नाम पर कंफर्म किया गया है।
इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग 2025 से शुरू करने की बात की गई है इतना ही नहीं खबर है कि, मेकर्स अभी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ की स्क्रिप्ट में व्यस्त हैं।
इन फिल्मों को भी करेगें रणवीर
आपको बताते चलें, रणवीर सिंह डॉन फ्रैन्चाइजी की फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे। जिसके 2025 में रिलीज होने की संभावना है और इसे एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने तैयार किया है। इसके अलावा रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजु बावरा’ में भी दिखेंगे। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। बता दें, फिल्म के पहले पार्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आए तो वहीं पर अब दीपवीर की जोड़ी ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।