Dunki Trailer: गांव लाल्टू से लंदन जाने का सपना देखते दोस्तों की कहानी, डंकी का शानदार ट्रेलर रिलीज

Dunki Trailer: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म डंकी को लेकर जहां पर फैंस का इंतजार आ खत्म हुआ है जहां पर फिल्म का ट्रेलर फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर शानदार नजर आया तो इस फिल्म को थ्री इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी निर्देशित कर रहे है।

जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर

आज सामने आए शानदार ट्रेलर की बात की जाए तो, फिल्म की कहानी की शुरूआत 1995 की कहानी से हुई है जिसमें खूबसूरत दुनिया की एक खास झलक नजर आती है। ट्रेलर की शुरूआत मेंट्रेन के नजारों के साथ शाहरुख की पहली ही झलक आपको उनकी फिल्म ‘दिलवाले दिल्हनिया ले जाएंगे’ की याद दिलाते हैं। फिल्म की शुरुआत शानदार है जो आगे आने वाले रोमांच के लिए माहौल तैयार करती है।

3 मिनट 21 सेकंड का वीडियो शानदार और दिल को छू जाने वाले किरदारों को पेश करता है, जिनकी शुरुआत हार्डी यानी शाहरुख़ ख़ान से होती है। वह पंजाब के एक खूबसूरत गांव लाल्टू पहुंचता है और मिलते हैं मनु, सुखी, बग्गू, और बल्ली जैसे कुछ दोस्त। उन सभी का एक जैसा सपना है, लंदन जाने का, बेहतर अवसरों की तलाश में, और अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए।

जानें कब रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्देशक राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया और निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा किया गया है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित यह फिल्म 21 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म का 3 मिनट 21 सेकंड का ये ट्रेलर शानदार है जिसमें विदेश जाने की ख्वाहिश कैसे उन्हें हाथ में बंदूक उठाने पर मजबूर कर देती है, इसकी जबरदस्त झलकियां हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.