Entertainment News: आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ये धमाकेदार फिल्म

Entertainment News : फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर आज फ्राइडे रिलीज में धमाकेदार फिल्मों का धमाका देखने के लिए मिलेगा।

यहां पर एक्शन का डोज गणपत तो वहीं पर यारियां 2 का दोस्ती डोज देखने के लिए मिलेगा। इतना ही नहीं साउथ सिनेमा में टाइगर नागेश्वर राव रिलीज हो रही है।

जानिए कौन सी फिल्में आज देखने जाएं

यहां पर फिल्मों की बात की जाए तो, शुक्रवार के एंटरटेनमेंट पैकेज में आज दो बॉलीवुड तो एक साउथ सिनेमा की फिल्म रिलीज हो रही है।

1- गणपत (Ganapath)

यहां पर बॉलीवुड के एक्शन हीरो एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की पॉपुलर फिल्म ‘गणपत’ के साथ आज आ रहे है तो वहीं पर यह फिल्म आने वाले भविष्य की कहानी को दर्शाएगी। एक्शन और रोमांच से भरपूर थ्रिलर गणपत का इस शुक्रवार टाइगर नागेश्वर राव और यारियां 2 से बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा।

इस फिल्म में टाइगर के अलावा कृति सैनन और अमिताभ बच्चन दमदार रोल में नजर आ रहे है।

2-यारियां 2 (Yaariyan 2)

यहां पर साल 2014 में रिलीज हुई यारियां जहां युवाओं को काफी पसंद आई जिससे गाने शानदार रहे है वहीं पर अब इस फिल्म का सीक्वल डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार बतौर एक्ट्रेस  आ रही है तो वहीं पर फिल्म में मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी नजर आ रहे है। यह फिल्म इन कजिन्स की कहानी है। निर्देशक विनय सप्रू और राधिका राव की यारियां 2 है।

3-टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)

बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा के लिए भी आज का दिन खास है यहां पर साउथ सिनेमा के लिए रवि तेजा (Ravi Teja) का नाम सामने आता है। इस शुक्रवार 20 अक्टूबर को रवि की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात ये है कि रवि तेजा की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.