Fighter New Song Out: बॉलीवुड फिल्म फाइटर (Fighter) का पहला गाना ‘शेर खुल गए’ हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें पहली बार एक साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण नजर आए है। इस गाने में उनके बीच दमदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।
जानिए इस गाने के बारे में
आपको बताते चलें, फिल्म फाइटर के गाने की बात की जाए तो, ये फिल्म भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म होगी। सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के इस गाने से अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत कर दी है। इस गाने को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं, जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं।
इस गाने में ऋतिक रोशन ब्लैक पैंट और ब्लेजर पहने पार्टी बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे है तो वहीं पर दीपिका पादुकोण भी मिडी ड्रेस में काफी ग्लैमर बिखेर रही है। इस गाने की बीट काफी पसंद की जा रही है। गाने में अनिल कपूर और फिल्म के बाकी एक्टर्स भी दिखाई दिए हैं।