Fighter Review: सिनेमाघरों में तिरंगा लेकर पहुंची ऑडियंस, ‘जय हिंद’ के नारों के साथ लहराए झंडे

Fighter Review: सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म को फैंस और ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. क्रिटिक्स भी इसे 3.5 से 4.5 रेटिंग दे रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर लीड रोल में हैं.

फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, 26 जनवरी के दिन भी फिल्म की बंपर कमाई हुई. गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघर भी खचाखच भरे हुए नजर आए. सिनेमाघरों से कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म देखने गए लोगों का एक वीडियो वायरल हो है, जिसमें कुछ लोग भारतीय झंडे तिरंगा को लहराते हुए नजर आ रहे हैं. एक देशभक्ति से भरी फिल्म को देखते हुए ऑडियंस भी देशभक्ति के जज्बे से भरी हुई दिखाई दी. सिनेमाघर में ऑडियंस खड़े होकर गर्व से झंडा लहारते हुए दिखा दी.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन का किरदार ऋषभ साहनी विलेन अजहर अख्तर से लड़ता है. उसके बैकग्राउंड में एक देशभक्ति से भरा इंटेंस म्यूजिक बजता है. यह सीन पूरे माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर देता है. इस सीन के दौरान लोग झंडा फहराते हैं और जय हिंद और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.