Friday BO Collection: रिलीज के पहले दिन कंगना औऱ विक्रांत की फिल्म में दिखी टक्कर
Friday BO Collection: बॉलीवुड की दुनिया में जहां पर शुक्रवार को सिनेमाघरों में एक साथ तीन फिल्में, तेजस, 12th फेल और सजनी शिंदे का वायरल वीडियो फिल्में रिलीज हुई है । वहीं पर फिल्म के रिलीज के दिन के कलेक्शन में कोई भी फिल्म इतना कमाल नहीं दिखा पाई। इधऱ कलेक्शन के मामले में कंगना रनौत और विक्रांत की फिल्म में कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली है।
जानिए कितना रहा तीनों फिल्मों का कलेक्शन
जैसा कि, एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म तेजस की बात करें, धीमी शुरूआत के साथ फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। जो एक्ट्रेस की अब तक की फ्लॉप फिल्मों से ज्यादा ही रहा है। इसके अलावा कांटे की टक्कर देने उतरी विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल भी कहानी के बल पर उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। इस फिल्म में 1 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया।
इनके साथ ही एक औऱ फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो राधिका मदान केंद्रित फिल्म ने भी कोई कमाल नहीं दिखाया है। ओपनिंग डे कलेक्शन की बात की जाए, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 0.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इस शुक्रवार रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों ने निराशाजनक कमाई की है।
आगे क्या होगा इन फिल्मों का
यहां पर रिलीज के पहले दिन के कमाई के आंकड़ों से जहां पर फिल्मों का बुरा हाल नजर आया है वहीं पर वीकेंड इन फिल्मों की डूबती नैंया को पार लगा सकता है। 25 करोड़ में बनी फिल्म 12th फेल माउथ ऑफ वर्ड के जरिए कमाई में रफ्तार पकड़ सकती है। यहां पर शुक्रवार को थिएटर में 9.09% हिंदी ऑक्यूपेंसी और 6.5% कन्नड़ ऑक्यूपेंसी दर्ज की।