Fukrey 3 OTT Release: दीवाली बाद मचेगा फुकरों की गैंग का धमाल, OTT पर जानिए कैसे देख सकते है

Fukrey 3 Ott Release: फिल्मों का सीजन जहां पर जारी है वहीं पर सितंबर में रिलीज हुई फुकरों की टोली यानि फुकरे 3 ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया था। वहीं पर अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है। इसे आप दीवाली पर घर पर बैठे-बैठे देख सकेगें।

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी फुकरे-3

यहां पर फुकरे 3 की बात की जाए तो, ‘फुकरे 3’ ओटीटी पर स्ट्रीम की जा रही है जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेगें। इतना ही नहीं आपको इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म को केवल रेंट के आधार पर रिलीज किया गया है।

यहां पर रिपोर्ट्स की मानें तो,, बहुत जल्द फकरे 3 मुफ्त में प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Battle Of Breath: टाइगर श्रॉफ देने वाले है फैंस को बड़ा सरप्राइज

जानिए फिल्म ने कितनी की थी कमाई

यहां पर फिल्मों की बात की जाए तो, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था तो वहीं पर इस बार इस फिल्म ने फैंस को काफी हंसाया है। कुल मिलाकर फिल्म आपको एंटरटेन करेगी. फिल्म में वरुण शर्मा यानी कि चूचा ने बेहतरीन काम किया है. इस बार भी वह अपने अनोखे स्टाइल से फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आ रहे हैं। सभी किरदारों का काम अच्छा है। यह फिल्म काफी एंटरटेन करती है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.